कोई भी व्रत या त्यौहार हो और उसे सही ढंग से या नियमानुसार ना किया जाये तो उसका फल सही नहीं मिलता और ऐसे व्रत का फिर कुछ फायदा भी नहीं होता। इसलिए जरुरी है की किसी भी व्रत या त्यौहार को उस व्रत की विधि अनुसार ही करना चाहिए।
![]() |
Ekadashi Vrat Ki Vidhi in Hindi |
अब बात करे एकादशी के व्रत (Ekadashi ka Vrat) की तो यह तो विष्णु भगवान के व्रत होते है, इन व्रतों में दशमी के दिन से ही कुछ अनिवार्य नियमो और व्रत विधि का पालन करना चाहिए। तो चलिए अब इस पोस्ट में हम जानते है एकादशी के व्रत की विधि (Ekadashi Vrat Ki Vidhi in Hindi) और इसके व्रत के कुछ नियम।
एकादशी कब मनाई जाती है- Ekadashi Kab Manai Jati Hai
Ekadashi ka Vrat- सबसे पहले हम यह जानते है की का व्रत कब कब रखा जाता है - हर माह में दो पक्ष होते है एक शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्णा पक्ष। दोनों पक्षों की ग्यारवी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस हिसाब से अगर देखे तो एक साल में कुल मिलाकर 24 एकादशी की तिथियाँ पड़ती है और हर महीने में दो एकादशी व्रत।
यह भी पढ़े- जाने 2021 में होने वाले सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट
एकादशी के व्रतों को करने से कल्पतरु के सामान फल की प्राप्ति होती है और एकादशी का व्रत नियम और निष्ठा पूर्वक करने वाले मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है।
एकादशी के व्रत की विधि- Ekadashi Vrat Ki Vidhi in Hindi
जैसा की हमने आपको बताया की एकादशी के व्रत लिए सबसे पहले जरुरी है की हमे इसके लिए नियमो का पालन दशमी तिथि से ही करना चाहिए।
दशमी तिथि- इसके लिए दशमी तिथि को दिन छिपने से पहले ही भोजन कर ले, ताकि पेट में एकादशी के दिन भोजन का अंश नहीं हो। दशमी तिथि को ही पालनकर्ता श्री हरी विष्णु जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले। दशमी तिथि की रात्रि को पूर्ण ब्रह्मचर्या का पालन करना चाहिए तथा भोग विलास से दूर रहना चाहिए।
यह भी पढ़े- जाने एकादशी के व्रत में क्यों नहीं खाये जाते चावल, क्या है वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
एकादशी तिथि- अब एकादशी वाले दिन हमे कुछ इस प्रकार व्रत की विधि (Ekadashi Vrat Ki Vidhi) का पालन करना चाहिए-
- प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठे।
- स्नान आदि से निर्व्रत होकर मंदिर आदि की सफाई करें।
- पुरे घर में गंगाजल छिड़के।
- मंदिर में भगवान को गंगाजल से स्नान कराये।
- उन्हें वस्त्र अर्पित करें।
- रोली और अक्षत से तिलक करें।
- फ़ूलों से भगवान का श्रृंगार करें।
- भगवान को फल और मेवे का भोग लगाए।
- सबसे पहले भगवान गणेश और फिर माता लक्ष्मी के साथ श्री हरी की आरती करें।
- "ॐ नमो भगवते वासुदेवाये" मंत्र का जाप करें।
- हो सके तो अन्य आरतियों के साथ घर में या मंदिर में जाकर गीता पाठ जरूर करें।
- भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते जरूर अर्पित करें।
- इस व्रत को करने वाला दिव्या फल पप्राप्त करता है और उसके जीवन के सारे फल समाप्त हो जाते है।
Post a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.