हनुमान जयंती हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है, इस दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। खासकर हनुमान जयंती पर ये देखा जाता है की इस दिन दान पुनः करना बहुत ही लाभकारी होता है। मंदिरो में या कई अन्य जगहों पर हनुमान जयंती के दिन भंडारे और खाने पीने की व्यवस्था की जाती है। हर साल हनुमान जयंती का पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है, चलिए फिर अब जानते है की 2022 में हनुमान जयंती कब है (2022 mein Hanuman Jayanti Kab Hai) ?
![]() |
2022 mein Hanuman Jayanti Kab Hai |
2022 में हनुमान जयंती कब है - 2022 mein Hanuman Jayanti Kab Hai
Hanuman Jayanti 2022- हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार चैत्र के महीने में मनाया जाता है। हनुमान जी को अपनी माता के नाम यानि अंजनी पुत्र और राम भक्त के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़े- यहाँ जाने हनुमान जयंती का महत्त्व और इस दिन की सावधानियाँ
2022 mein Hanuman Jayanti Kab Hai - साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल दिन शनिवार की है, कहा जाता है की हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था और इसलिए मंदिरो में किये जाने वाले प्रवचन सूर्योदय से पहले शुरू होते है और सूर्योदय के बाद रुक जाते है।
हनुमान जयंती 2022 का शुभ मुहूर्त - Hanuman Jayanti 2022 Pujan Muhurat Time
हनुमान जयंती की पूजा विधि क्या है (Hanuman Jayanti 2022 Puja Vidhi)
- हनुमान जयंती के दिन सुबह सवेरे उठकर सीता राम और हनुमान जी को याद करें।
- सुबह स्नान करके ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
- इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके पूर्व दिशा में हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें और हनुमान जी की मूर्ति मान्यता अनुसार खड़ी मुद्रा में होनी चाहिए।
- पूजा के समय "ॐ श्री हनुमंते नमः" का जाप करें।
- हनुमान जी के सिंदूर लगाए भी और चढ़ाये भी, उसके बाद पान चढ़ाये।
- इस दिन रामचरितमानस के सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
- आरती के बाद गुलदाने या फिर गुड़-चने का प्रसाद बाटे तो बढ़िया होगा।
Post a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.