Sakat Chauth 2021- सकट चौथ एक ऐसा व्रत है जो भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस व्रत को हम संकटा चौथ, चौथ व्रत, तिल चौथ व्रत, तिलकुटा चौथ, तिलकुटी चौथ व्रत माघी चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी आदि भी कहते है। वैसे तो हर महीने में चतुर्थी के दो व्रत होते है और दोनों ही व्रत भगवान गणेश जी की पूजा के होते है, लेकिन माघ मास की कृष्णा पक्ष की चतुर्थी को महत्वपूर्ण माना जाता है। अब इस पोस्ट में हम जानते है की आज सकट चौथ 2021 के दिन चाँद कब निकलेगा -Sakat Chauth 2021 Chand Kab Niklega
![]() |
Sakat Chauth 2021 Chand Kab Niklega |
सकट चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 2021 - Sakat Chauth Puja Ka Shubh Muhuarat 2021
सकट चौथ का पूजा मुहूर्त- 2021 के लिए सकट चौथ का मुहूर्त 31 जनवरी शाम को 8 बजकर 25 मिनट से 1 फरवरी को शाम 6 बजकर 25 मिनट से है।
सकट चौथ 2021 पर चाँद कब निकलेगा - Sakat Chauth Ke Din Chand Kab Niklega
सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस व्रत की पूजा महिलाएं अपने पुत्रों की लम्बी आयु और उन्नति के लिए करती है। इस व्रत के लिए किसी के यहाँ तो रात को तारे देखकर, तो किसी के यहाँ चाँद को देखकर व्रत को खोला जाता है। इसके लिए शाम को तारे/चाँद निकलने के बाद इनको अर्घ्य दिया जाता है और अर्घ्य देने के बाद ही यह व्रत संपन्न माना जाता है।
आज चाँद निकलने का समय - सकट चौथ व्रत के दिन चाँद निकलने का समय 8 बजकर 40 मिनट का है और इसके बाद आप चन्द्रमा को देखकर आप अर्घ्य दे सकती है और अपनी पूजा को संपन्न कर सकती है।

अन्य जानकारी-
🎯 कैसे करे सकट चौथ का व्रत और क्या है इसकी पूजा की विधि, यहाँ जाने
🎯 सकट चौथ 2021 के दिन तारे निकलने का समय क्या है यहाँ जाने
यह भी पढ़े-
Bta do please
ReplyDeletePost a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.