India ka Agla Cricket Match- जैसा की आप सब को पता है की 19 जनवरी को भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया से सभी मैच खत्म हो चुके है और इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड से मैच खेल रही है। ये सभी भारत में ही खेले जा रहे है। इन मैचों की शुरुआत 5 फरवरी से हो चुकी है और आखिरी मैच 28 मार्च को खेला जायेगा। अब जानते है की इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड से कब है 2021 - India ka Agla Match Kab Hai 2021
इंडिया का अगला मैच कब है 2021 - India ka Agla Match Kab Hai 2021
भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से कुल 4 टेस्ट मैच, 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच होंगे। जिसमे दो टेस्ट मैच खेले जा चुके है और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम, अभी 2-1 से आगे चल रही है। अब जानते है इंडिया का अगला मैच कब है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
इंडिया इंग्लैंड का अगला और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच, भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस टेस्ट को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंगेजी में देख सकते है। इसके अलावा यह मैच डिस्नी हॉटस्टार पर भी लाइव दिखाया जायेगा।

Post a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.