हर साल फरवरी के महीने में होने वाले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का इंतज़ार आज की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा रहता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से होती है और इसका आखिरी दिन 14 फरवरी वैलेंटाइन डे होता है। इसमें रोज़ डे, हग डे, चॉकलेट डे और अन्य स्पेशल दिन आते है, जिसमे से एक होता है किस डे। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की किस डे कब मनाया जाता है - Kiss Day Kab Manaya Jata Hai
![]() |
Kiss Day Kab Manaya Jata Hai 2021 |
किस डे कब मनाया जाता है - Kiss Day Kab Manaya Jata Hai
Kiss Day Kis Din Manaya Jata Hai- किस डे वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में वैलेंटाइन डे से ठीक पहला दिन होता है और यह फरवरी के दूसरे हफ्ते में 13 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन अपने प्यार की अभिव्यक्ति का वह तरीका है जो साथी के अंतर्मन को छूटा है और अगर यह आपका पहला किस हो तो यह हमेशा के लिए यादगार हो जाता है।
किस डे में क्या होता है - Kiss Day Mein Kya Hota Hai
वैलेंटाइन वीक का सातवाँ दिन कपल्स के बीच किसिंग को डेडिकेटेड है और जब आपने गुलाब से शुरुआत करके प्रॉमिस करके चॉकलेट खिला ही दी है तो आपको फिर किस करने में क्या हर्ज़ है। इस दिन को दो प्रेमी लोगो के बीच भरोसे का सिंबल माना जाता है।
इस दिन प्रेमी कपल्स एक दूसरे को किस करते है, जो दोनों के बीच उनके भरोसे को बढ़ाता है और मजबूत करता है। ऐसा माना जाता है की किस करने से स्ट्रेस दूर होता है। किस करना बिना कहे अपने प्यार का इज़हार करने और एक खास एहसास कराने का एक तरीका होता है। तो आप किस डे पर अपने साथी को किस करे और अपने प्यार का इज़हार भी कराये।
किस डे के अलावा इस वैलेंटाइन वीक में रोज़ डे, टैडी डे, प्रपोज़ डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी में वैलेंटाइन डे आता है।
Yesh
ReplyDeletePost a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.