भारत में चल रही क्रिकेट सीरीज में टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड को भारत से 5 टी20 मैच खेलने है, जिनकी शुरुआत 12 मार्च को पहले टी20 मैच से होगी और आखिरी टी20 मैच 20 मार्च को खेला जायेगा। ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे। लेकिन इन मैचों के बारे में आपको ये भी जान लेना चाहिए की इंडिया और इंग्लैंड के टी20 मैच किस चैनल पर आएंगे - India vs England Ka T20 Match Kis Channel Par Aayega
इंडिया और इंग्लैंड के टी20 मैच किस चैनल पर आएंगे - India vs England Ka T20 Match Kis Channel Par Aayega
India Ka T20 Match Kis Channel Par Aayega- इंडिया और इंग्लैंड के सभी मैचों को लाइव दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर है, जिसके लिए आप टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर सभी मैच लाइव देख सकते है, जिसमे आप हिंदी (Star Sports 1) और इंग्लिश (Star Sports 2) दोनों भाषाओं में मैच की कमेंट्री सुन सकते है।
ये सभी मैच आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी लाइव देख सकते है। जिसके लिए आपके पास डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का ऐप होना चाहिए और लैपटॉप/कम्प्यूटर के लिए वेबसाइट। इन सबके साथ अगर आप पूरा मैच लाइव देखना चाहते है तो आपके पास हॉटस्टार की मेम्बरशिप भी होनी चाहिए, जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

🎯 कितने बजे से चालू होंगे भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच, यहाँ जाने
🎯 भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों का पूरा शेड्यूल
Post a Comment
Please share our post with your friends for more learning and earning.